मार्च 14, 2024 8:06 अपराह्न

printer

राजधानी दिल्ली के चाणक्‍य पुरी क्षेत्र के पी एस ओ आई क्‍लब में शनिवार से दो दिवसीय फ्लावर फूड उत्‍सव का आयोजन

 

नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी, राजधानी के चाणक्‍य पुरी क्षेत्र के पी एस ओ आई क्‍लब में शनिवार से दो दिवसीय फ्लावर फूड उत्‍सव का आयोजन कर रही है। इस उत्‍सव में जनता के लिए प्रवेश दोपहर 12 बजे से शाम नौ बजे तक है। परिषद ने बताया कि इस उत्‍सव में फूलों पर आधारित व्‍यजंन मौजूद होंगे। ट्यूलिप, गुलाब और पुष्‍प उत्‍सव के बाद एनडीएमसी द्वारा इस वर्ष का यह चौथा बडा फूलों से संबंधित उत्‍सव आयोजित किया जा रहा है।