मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2024 8:29 अपराह्न

printer

राजधानी दिल्ली के कालकाजी स्थित गुरु रविदास मार्ग के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का आज शुभारंभ

लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने राजधानी के कालकाजी स्थित गुरु रविदास मार्ग के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का आज शुभारंभ किया। लोक निर्माण विभाग ने सूचित किया कि इसके अंतर्गत मार्ग की मज़बूती बढ़ाने के लिए रिकॉरपेटिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त विश्वस्तरीय सड़क अंकन, फुटपाथ पुनःस्वरूपण और मरम्मत, पौधों का रोपण और सर्विस लेन का भी नवीनीकरण किया जाएगा। इस मौक़े पर लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने कहा कि गुरु रविदास मार्ग कालकाजी विधानसभा के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त सड़कों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर रोज़ाना आवागमन करने वाले लाखों लोगों को इसके नवीनीकरण से फायदा मिलेगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि गुरु रविदास मार्ग के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के बाद कालकाजी विधानसभा की कई कॉलोनियों की मुख्य सड़क से अंतर संयोजकता बेहतर हो जाएगी और यह सड़क इस विधानसभा क्षेत्र की पहचान बनेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला