दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अपनी स्वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज राजधानी के नरेला क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कई गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को मतदान का महत्व बताया गया।
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विकासपुरी और छत्तरपुर क्षेत्र के स्कूलों में भी निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान छात्रों को चुनाव और मतदान की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा पटेल नगर क्षेत्र में भी कई गतिविधियों द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने और चुनाव संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए राजधानी में स्वीप अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया मंचों पर भी नागरिकों को मतदान संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।