राजधानी के सदर बाजार क्षेत्र में आज एक घर में आग लगने से दो बच्चियों की मृत्यु हो गई। दमकल विभाग ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब उन्हें आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को करीब एक घंटा लगा। उन्होंने बताया कि आग के धूऐ से बच्चियों की दम घुटने से मृत्यु हो गई। इस पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने अपनी सांत्वना व्यक्त की और जिला प्रशासन से इस हादसे की रिपोर्ट मांगी है।