अक्टूबर 4, 2024 8:28 अपराह्न

printer

राजधानी के विश्वविद्याल मेट्रो स्टेशन पर निर्धारित रखरखाव कार्य के कारण येलो लाईन पर स्थित दो स्टेशनों पर रविवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक प्रवेश बंद

राजधानी के विश्वविद्याल मेट्रो स्टेशन पर निर्धारित रखरखाव कार्य के कारण येलो लाईन पर स्थित दो स्टेशनों विधानसभा और सिविल लाइन्स पर रविवार सुबह छह बजकर 40 मिनट तक प्रवेश बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन-डीएमआरसी ने बताया कि रखरखाव कार्य के कारण इस अवधि में विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट के बीच ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। डीएमआरसी के अनुसार, विश्वविद्यालय से मिलिनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह पौने सात बजे चलेगी जिसका निर्धारित समय छह बजे होता है। वहीं, कश्मीरी गेट से समयपुर बादली के लिए पहली ट्रेन सुबह छह बजकर 52 मिनट पर चलेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला