अक्टूबर 6, 2025 6:43 अपराह्न

printer

राजधानी के विभिन्‍न क्षेत्रों में हो रहे मरम्‍मत कार्यों के कारण बुधवार और बृहस्‍पतिवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी

राजधानी के विभिन्‍न क्षेत्रों में हो रहे मरम्‍मत कार्यों के कारण बुधवार और बृहस्‍पतिवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। दिल्‍ली जल बोर्ड ने बताया कि इन दिनों में जलापूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी। प्रभावित क्षेत्रों में सरस्वती विहार, शारदा निकेतन, सैनिक विहार, हर्ष विहार, लोक विहार, पश्चिम विहार और पीतमपुरा का कुछ क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्‍त अशोक विहार- फेस-I/II/III, त्रि नगर, राम पुरा, लॉरेंस रोड, निमरी कॉलोनी, भारत नगर और लॉरेंस रोड बूस्टर पंपिंग स्टेशन का कमांड क्षेत्र में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

    जल बोर्ड ने स्‍थानीय निवासियों से पर्याप्त मात्रा में पानी के भंडारण का अनुरोध किया है। आपातकाल स्थिति में जलबोर्ड के कंट्रोल नंबर 0 1 1 – 2 3 6 3 4 4 6 9, और 1 9 1 6 पर फोन कर पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला