मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 6:03 अपराह्न

printer

राजधानी के भारत मण्‍डप में विश्व पुस्तक मेला जारी

राजधानी के भारत मण्‍डप में विश्व पुस्तक मेला जारी है। देशभर से बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मेले में पहुंच रहे हैं। आज दिल्‍ली में चुनाव के चलते छुट्टी होने के कारण मेले में बडी संख्‍या में आगन्‍तुक पहुंचे। इस वर्ष मेले की थीम ‘हम भारत के लोग’ है, जो भारत गणराज्य के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव को विशिष्‍ट रूप से दर्शा रही है।

मेले में भारत के अलावा फ्रांस, कतर, यूएई, सऊदी अरब, कोल्मबिया, रूस समेत 50 देशों के लेखक और वक्ता शामिल हो रहे हैं। विश्‍व पुस्‍तक मेले में शैक्षणिक किताब, उपन्‍यास और प्रसिद्ध हस्‍तियों के जीवन पर प्रकाशित किताबों के स्‍टॉलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके अलावा बच्‍चों के लिए विशेष तौर पर बनाए गए पवेलियन में भी लोग बच्‍चों के साथ किताबों की खरीदारी कर रहे हैं। इस पवेलियन में बच्‍चों के पसंदीदा कार्टून पर आधारित कॉमिक्‍स बुक्‍स और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का विशेष आयोजन किये जा रहे हैं।

नौ दिवसीय यह पुस्‍तक मेला भारत मंडपम के हॉल 2 से लेकर 6 में सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक आयोजित किया जा रहा है। मेले की टिकटों की बिक्री भारत व्यापार संवर्धन संगठन-आईटीपीओ ऑनलाइन कर रहा है। टिकटें एनबीटी इंडिया और आईटीपीओ की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। स्कूल छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश निशुल्क है।