राजधानी के चार अस्पतालों में बम होने की सूचना को दिल्ली के दमकल विभाग ने अफवाह करार दिया है। दिल्ली के चार अस्पतालों – गुरूतेग बहादुर-जीटीबी, दादा देव, हेडगेवार और भगवान महावीर अस्पताल में अलग-अलग ईमेल के माध्यम से बम रखे जाने की सूचना मिली थी। इस पर संज्ञान लेते हुए दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीमों ने अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया। आकाशवाणी से बातचीत में दमकल विभाग ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अस्पतालों में किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिलने की पुष्टि की है।