दिल्ली चुनाव आयोग ने अपनी स्वीप पहल के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कल देर शाम राजधानी के कुतुब मीनार परिसर में जश्न–ए–मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक कुतुब मीनार पर लेजर लाइटिंग शो द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा मतदाता साक्षरता पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति ने सभी मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्णमूर्ति, दक्षिणी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी मेकला चैतन्य प्रसाद और दक्षिण दिल्ली पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान समेत बडी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।