मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 2:40 अपराह्न

printer

राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में कल देर शाम एक तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान ढह गया

राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में कल देर शाम एक तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान ढह गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। राहत एवं बचाव का काम जारी है। अभी तक तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया हैजिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार ब्यावरा नगर की शिवधाम कॉलोनी में नाले से सटकर मकान बनाया जा रहा था।

 

मंगलवार को यहां निर्माण कार्य चल रहा था। शाम करीब सात बजे मकान अचानक  गिर गया। इस दौरान निर्माण कार्य में 19 मजदूर लगे थेइनमें से कुछ समय रहते बाहर आ गए थे।

 

राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यंत्री ड़ॉ. मोहन  यादव ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को शासन की ओर से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं।