मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 2:08 अपराह्न

printer

राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आगजनी मामले में 7 अधिकारी निलंबित

गुजरात सरकार ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने के मामले में दो पुलिस अधिकारियों समेत सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने काम में कथित लापरवाही के लिए सात अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया है। गुजरात सरकार ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव और न्यायमूर्ति देवन देसाई की विशेष पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

हमारे संवाददाता ने बताया कि शनिवार को हुई इस दुर्घटना में कम से कम 30 लोगों की मृत्यु की आशंका है। घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया है।