चमोली जिले में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने रैली निकालकर प्राचीन वैतरणी कुंड की सफाई कर आम जन-मानस को जल संवर्धन का संदेश दिया। इस अभियान में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य एम. पी. नगवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से बस स्टेशन और गोपीनाथ मंदिर मार्ग होते हुए वैतरणी कुंड पहुंची, जहां कुंड की सफाई के साथ ही आस-पास के क्षेत्र में भी वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
Site Admin | मार्च 18, 2025 4:13 अपराह्न
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर के छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया
