युवाओं में खेल भावना बढ़ाने एवं नशे से दूर रखने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय सोलन में 63 वीं वार्षिक एथलिट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय के 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस एथलिट प्रतियोगिता में रेस, लॉग जंप हाई जंप शॉट पुट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
राजकीय महाविद्यालय सोलन के प्रधानाचार्य हरी लाल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा 63 वीं एथलिट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें तीन सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल भावना बढ़ाने सहित उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है ताकि वह नशे से दूर रह सके।