मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2023 5:08 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

राजकीय महाविद्यालय भोरंज में बुधवार को प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आगाज’ आयोजित किया गया

राजकीय महाविद्यालय भोरंज में बुधवार को प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आगाज’ आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए राम चंद्र पठानिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं। प्रदेश सरकार के लगभग 9 माह के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कई ऐतिहासिक निर्णय ले रही है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार कई बड़े कदम उठाने जा रही है।

राम चंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के माध्यम से प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों को अपनाकर तथा उन्हें 27 वर्ष की आयु तक सभी सुविधाओं का प्रावधान करके पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सुरेश कुमार के प्रयासों से भोरंज कालेज में कई पदों को भर दिया गया है। शेष खाली पदों पर भी प्राथमिकता के आधार पर नियुक्तियां कर दी जाएंगी। उन्होंने प्रतिभा खोज सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आगाज’ में विद्यार्थियों की विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में नंदिनी ने प्रथम, सुषमा ने द्वितीय और पायल ने तृतीय स्थान हासिल किया। एकल गायन में वंदना पहले, आकांक्षा दूसरे और दीक्षा एवं कामिनी तीसरे स्थान पर रही। समूह नृत्य में बीए-1 ने प्रथम, बीसीए ने द्वितीय और बीकाॅम ने तृतीय स्थान पाया। समूह गान में रक्षा एंड पार्टी पहले और शबनम एंड पार्टी दूसरे स्थान पर रही। इससे पहले प्राचार्य राकेश कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कालेज की विभिन्न उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। प्रोफेसर तिलकराज ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला