मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 6:37 अपराह्न

printer

राजकीय महाविद्यालय करसोग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत मिशन के ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत करसोग ने राजकीय महाविद्यालय करसोग के ड्रामेटिक क्लब के विद्यार्थी सदस्यों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों  के माध्यम से प्रस्तुतियां देकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। जागरूकता कार्यक्रम में तहसीलदार करसोग वरुण गुलाठी ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
 
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज राजकीय महाविद्यालय करसोग के ड्रामेटिक क्लब के छात्र सदस्यों ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुराना बाजार, नागरिक चिकित्सालय करसोग, बस अड्डा और तहसील कार्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। 
 
 
नगर पंचायत सचिव बलदेव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यकम के तहत शुरू किए गए जागरूकता अभियान का समापन 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत करसोग से एसडीएम कार्यालय तक जागरूकता रैली निकालकर किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत करसोग के सफाई मित्रों द्वारा डोर टू डोर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक बेस्ड सूखे कचरे को एकत्रित कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
 
 
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जल स्त्रोतों, बावड़ियों आदि की सफाई, सार्वजनिक स्थानों, सड़क़ों, पहाड़ी ढलानों से प्लास्टिक का संग्रहण करने के साथ ही स्थानीय लोगों को कचरे के सही भंडारण बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया है कि कचरे को इधर उधर न फेंक कर करसोग को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
 
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सविता गुप्ता, पार्षद सुनीता, कनिष्ठ अभियंता नगर पंचायत करसोग नितेश वर्मा,विपुल सिंह सफाई पर्यवेक्षक, अनु, सामुदायिक संयोजिका व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।