चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दून मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और अस्पताल के कर्मचारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ रावत ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो वह यह समझे कि वह एक जीवन इस सृष्टि में बचा रहा है।