मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 1:17 अपराह्न

printer

राजकीय उप जिला चिकित्सालय, ऋषिकेश के आई.सी.यू का संचालन 15 दिन के भीतर शुरू करने के निर्देश

राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का आई.सी.यू बंद होने पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने 15 दिन के भीतर आईसीयू संचालन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नही करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। राजकीय उप जिला चिकित्सालय, ऋषिकेश प्रबन्धन समिति बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं का लाभ जनमानस को देना चिकित्सकों का ध्येय होना चाहिए।

 

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में ब्लड बैंक की अलग से यूनिट की स्वीकृति देते हुए इसके चौबीस घंटे संचालन के लिए पद न होते हुए भी चार लैब टेक्नीशियन और चार लैब सहायक के लिए मस्ट्रोल पर कार्मिकों की तैनाती की स्वीकृति दी।

 

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को आसान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह के उपकरणों की कमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आम लोगों के लिए व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।