उत्तराखंड के राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 243 प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से चयनित इन शिक्षकों की तैनाती उनके द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर काउंसिलिंग के माध्यम से विषयवार की गई। इन सभी चयनित शिक्षकों को 10 दिन के भीतर अपने मूल विद्यालय से कार्यभार मुक्त होकर नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवक्ताओं की तैनाती से शिक्षकों की कमी दूर होने के साथ ही इन स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों में गुणात्मक सुधार होगा।