मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 7:47 अपराह्न

printer

राकेश सचान ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी एमएसएमई सम्मेलन का शुभारंभ किया

27 जून को वर्ल्ड एमएसएमई डे से पहले आज प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने लखनऊ में दो दिवसीय यूपी एमएसएमई सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने में एमएसएमई  सेक्टर की बड़ी भूमिका होगी। ऐसे में प्रदेश में एमएसएमई को बढ़ावा देना सरकार कि पहली प्राथमिकता है।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 96 लाख एमएसएमई यूनिट्स हैं, जो बड़े स्तर पर रोज़गार का सृजन करती हैं। सरकार कि नीति है कि इन यूनिट्स को किसी प्रकार कि परेशानी न हो क्योंकि देश की जीडीपी में एमएसएमई 40 परसेंट का योगदान देती है। वहीं रोज़गार देने में एमएसएमई की 62 परसेंट कि हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज़मीन की कीमतों को लेकर उद्योगपतियों की चिंता को देखते हुए सरकार लैंड बैंक बना रही है।

 

कार्यक्रम में विकसित भारत के लिए एमएसएमई के विज़न पर मंथन करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि एमएसएमई बड़े पैमाने पर लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने का काम कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे इनोवेशन पर जोर दिया जाना चाहिये जो लोगों की भविष्य की ज़रूरतों को पूरा कर सकें।