राउरकेला में आयोजित अखिल भारतीय सब-जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता का खिताब छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मैच छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें अंतिम समय तक एक-एक गोल की बराबरी पर रही। शूटआउट भी बराबरी पर रहा। अंत में सडनडेथ के आधार पर छत्तीसगढ़ की टीम को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम अपराजेय रही। 20 सदस्यीय इस टीम में राजनांदगांव की तेरह खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल थे। खिताबी जीत के बाद लौटी टीम का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया।
Site Admin | मार्च 18, 2024 8:09 अपराह्न
राउरकेला में आयोजित अखिल भारतीय सब-जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता का खिताब छत्तीसगढ़ की टीम ने जीता
