राई लोक नृत्य के दिग्गज पद्मश्री राम सहाय पांडे का लंबी बीमारी के बाद आज मध्य प्रदेश के सागर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे।
उनका अंतिम संस्कार कनेरा देव गांव में होगा। राई नृत्य में पांडे के योगदान ने अमिट छाप छोड़ी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोक कला के प्रति उनके समर्पण और राई नृत्य की वैश्विक पहचान को मान्यता देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने सांस्कृतिक अग्रदूत के रूप में पांडे के अपार योगदान को मान्यता दी और मध्य प्रदेश तथा कला जगत को हुई अपूरणीय क्षति पर दुख व्यक्त किया।