छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से रांची सुपर डिविजन फुटबाल लीग आज से शुरू हो रही है। सीएए के कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि सारे मैच रांची के संत जॉन्स स्कूल और खेलगांव होटवार में होंगे। लीग में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। चार ग्रुप में 8-8 टीमों को रखा गया है।
Site Admin | मई 17, 2025 10:51 पूर्वाह्न
रांची सुपर डिविजन फुटबाल लीग आज से होगी शुरू