दिसम्बर 31, 2024 4:13 अपराह्न

printer

रांची समेत राज्य भर में नए साल के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह

राजधानी रांची समेत राज्य भर में नए साल के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह है। जगह जगह जश्न मनाने की तैयारी हो रही है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए कई व्यापक कदम उठाए हैं। जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि चेक नाका में ड्रंक ड्राइविंग और फास्ट ड्राइविंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

 

वहीं, उपराजधानी दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की तैनाती रहेगी।