रांची समेत राज्य भर में आज से अगले चार दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। रांची मौसम केन्द्र ने आज कई हिस्सों में आंधी, ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 10 मई तक मेघगर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान है। वहीं पिछले चौबीस घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। कोल्हान और पलामू प्रमंडल के अलावे गोड्डा और पाकुड़ जिले में लू का असर रहा।
Site Admin | मई 6, 2024 6:44 अपराह्न
रांची समेत राज्य भर में आज से अगले चार दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा
