रांची समेत राज्य के विभिन्न केंद्रों पर जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किये गये थे। इधर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के कारण आज भी राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इस बीच जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर बाधित इंटरनेट सेवा को तत्काल बहाल करने को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में आज सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति आनंद सेन और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ ने राज्य सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि इंटरनेट सेवा बाधित करनी है तो उससे पहले उच्च न्यायालय का आदेश लेना जरूरी होगा।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 8:19 अपराह्न
रांची समेत राज्य के विभिन्न केंद्रों पर जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी
