मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 8:19 अपराह्न

printer

रांची समेत राज्य के विभिन्न केंद्रों पर जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी

रांची समेत राज्य के विभिन्न केंद्रों पर जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर केंद्रों पर व्यापक प्रबंध किये गये थे। इधर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के कारण आज भी राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इस बीच जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर बाधित इंटरनेट सेवा को तत्काल बहाल करने को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में आज सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति आनंद सेन और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ ने राज्य सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि इंटरनेट सेवा बाधित करनी है तो उससे पहले उच्च न्यायालय का आदेश लेना जरूरी होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला