मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 10:28 अपराह्न

printer

रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश

रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है। लोहरदगा जिले में  मुसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण दक्षिण कोयल नदी, साफी नदी, टिको नदी तथा अन्य नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। भारी बारिश के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।  उधर चतरा जिले में में भी भारी बारिश से तबाही हुई है। इटखोरी प्रखंड में लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि कई घर डूब गये हैं। दर्जनों बिजली के पोल उखड़ गये तथा सैकड़ों पेड़ बह गये।