रांची विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में दाखिले के लिए 24 अगस्त से पोर्टल खुलेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय में हंगामे के बाद कुलपति के आदेश से रजिस्ट्रार ने दाखिले हेतु पोर्टल खोलने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
इस आदेश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्ट से याचिका वापस लेने की घोषणा की है। एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या ने कहा कि पोर्टल खुलने से गरीब छात्रों और क्षेत्रीय भाषा पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।