रांची लोकसभा सीट के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का काम भी शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आगामी 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है,जबकि 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 9 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। आगामी 25 मई को रांची लोक सभा सीट के लिए मतदान सुनिश्चित किया गया है,जबकि मतों की गणना 4 जून को होगी। उन्होंने बताया कि 6 जून को पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
Site Admin | अप्रैल 29, 2024 4:21 अपराह्न
रांची लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र आज से 6 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे
