रांची रेल मंडल से चलनेवाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव होगा। इसके तहत आज से दुमका – रांची-दुमका एक्सप्रेस, रांची- भागलपुर -रांची, हटिया-इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का झालिदा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव होगा। वहीं हटिया – इस्लामपुर -हटिया, पूर्णिया कोर्ट – हटिया -पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का कोटशिला और पुनदाग स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव होगा।
जबकि नामकोम स्टेशन पर सम्बलपुर – गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस और जम्मूतवी – सम्बलपुर-जम्मूुतवी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव होगा। वहीं हावड़ा-हटिया-हावड़ा ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव आज से नामकोम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, तिरुलडीह और गढ़जयपुर स्टेशनों पर होगा।