मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2024 5:10 अपराह्न

printer

रांची में स्वच्छ, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर धारा 144 लागू

रांची जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है। चार जून को मतगणना समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा। उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। वहीं, जिला प्रशासन ने आर्म्स जमा नहीं करने वाले 214 आर्म्स लाइसेंसधारियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं । वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर रांची के उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की। इससे पहले विभिन्न माध्यमों से लगातार आर्म्स लाइसेंसधारियों को अपने आर्म्स जमा करने के लिए सूचना दी जा रही थी, लेकिन इन्होंने अपने लाइसेंसी हथियार जमा नहीं किए थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला