दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सुबह रांची के लोअर बाजार थाना के अंतर्गत इस्लामनगर इलाके के तबारक लॉज से एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उसके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए। संदिग्ध आतंकवादी की पहचान अशहर दानिश के रूप में हुई है। संदिग्ध मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है।
दिल्ली स्पेशल सेल, दानिश के खिलाफ दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर कुछ समय से उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल, गिरफ्तार संदिग्ध से गहन पूछताछ जारी है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने पलामू में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।