रांची में कल महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत झारखंड महिला विकास समिति एवं समाज कल्याण प्रशिक्षण केंद्र द्वारा बाल विवाह उन्मूलन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पहली बार झारखंड के सभी एसडीओ और डीएसडब्ल्यूओ को बाल विवाह निषेध अधिकारी के रूप में प्रशिक्षित किया गया। बैठक में बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 एवं राज्य नियमावली 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन और 2025-30 की कार्ययोजना बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों, सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने मिलकर झारखंड को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 10:03 पूर्वाह्न
रांची में झारखंड महिला विकास समिति एवं समाज कल्याण प्रशिक्षण केंद्र द्वारा बाल विवाह उन्मूलन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित \
