मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 5:06 अपराह्न

printer

रांची में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस कड़ी में रांची में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के रांची स्थित आवास पर वृक्षारोपण , रक्तदान शिविर, और सफाई कर्मियों के बीच सा़डी और पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल विकास एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा की स्मृतियों को सहेजने के लिए एक वर्ष पूर्व पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। लगभग 13 करोड रुपए की इस योजना के अंतर्गत 18 प्रकार के कारीगरों को जोड़ा गया है। ताकि कारीगरों के जीवन में उत्थान लाया जा सके।