रांची में आयोजित महिला हॉकी इंडिया लीग में आज श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स और जेएस डब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के बीच मुकाबला जारी है। इससे पहले कल उदघाटन मैच में ओडिसा वरियर्स की टीम ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को चार शून्य से पराजित किया था।
जीत के बाद आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओडिसा वरियर्स की कप्तान नेहा गोयल ने कहा कि अब उनका पूरा फोकस अगले मैच पर है।