रांची माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नवनियुक्त स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों को 20 जून तक योगदान कराने के निर्देश दिया है। इन शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हुई थी। इन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए 30 मार्च तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में योगदान देने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने से कई शिक्षकों का योगदान नहीं हो सका। अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर 20 जून तक योगदान सुनिष्चित करने का निर्देष दिया है।
Site Admin | जून 9, 2024 2:48 अपराह्न
रांची माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 20 जून तक योगदान कराने के निर्देश दिया
