मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 2:22 अपराह्न

printer

रांची: बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद होटवार क्षेत्र में मुर्गियों की खरीद बिक्री पर रोक

रांची में बर्ड फ्लू फैलने का मामला सामने आया है। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च आईसीएआर ने इसकी पुष्टि की है। होटवार स्थित कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियों से सैंपल लेकर भोपाल भेजा गया था। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद होटवार क्षेत्र में मुर्गियों की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है। साथ ही मुर्गियों को एक जगह से दूसरी जगह लाने और ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। रांची में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए उपायुक्त के निर्देश पर तीन रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया है।