रांची पुलिस की एक टीम हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के विरूद्ध दर्ज प्रताडित मामले की जांच करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंची। परिसर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है जबकि सदर डी एस पी और हवाई अडडे के पुलिस स्टेशन प्रभारी परिसर में हैं। प्राथमिकी के अनुसार पेयजल विभाग के एक क्लर्क ने आरोप लगाया कि ईडी के सहायक निदेशक प्रतीक और उनके सहयोगी शुभम द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें प्रताडित किया गया। इसके बाद हवाई अडडे के पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज किया गया।
संतोष कुमार, पेयजल और स्वच्छता विभाग से संबंधित कथित 20 करोड रूपये के घोटाले के एक आरोपी हैं। सदर पुलिस स्टेशन पर दर्ज एक मामले के आधार पर ई डी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत पहले एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट-ईसीआईआर दर्ज की थी।
इस बीच, रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि ई डी कार्यालय का घेराव, जांच कर रही एजेंसियों के स्वतंत्र कार्य में हस्तक्षेप है। उन्होंने राज्य सरकार पर संवैधानिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया और प्रवर्तन निदेशालय के लिए सुरक्षा की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस का परिसर में आना, जांच प्रक्रिया का एक हिस्सा है। उन्होंने अनावश्यक आपत्ति करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को आरोपी ठहराया।