अक्टूबर 31, 2024 1:30 अपराह्न

printer

रांची पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छापेमारी के दौरान लगभग एक करोड़ 15 लाख रूपये बरामद किए

रांची पुलिस ने नामकुम थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छापेमारी के दौरान लगभग एक करोड़ 15 लाख रूपये बरामद किया। रांची के उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराये जाने को लेकर लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान स्कूल में छापेमारी की गई थी।

 

स्कूल परिसर में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मतदान में धन-बल का उपयोग करने के उद्देश्य से नकद रूपया छुपाकर रखा गया है, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

 

इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद, हजारीबाग, देवघर समेत राज्य की कई जेलों में छापेमारी की गई। उधर पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के नेतृत्व में पाकुड़ जेल में छापेमारी की गई। इधर गिरिडीह, साहिबगंज, जामताड़ा जेल में भी छापेमारी की गई। हालांकि कहीं से कोई आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है।वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई।