झारखंड हाईकोर्ट ने खूंटी जिले में अफीम की खेती में खतरनाक वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान लिया तथा समाज और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की। एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि नशे का प्रसार पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है। इधर, रांची पुलिस ने ड्रग्स कारोबार में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने वाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी कर आम लोगों से लोकेशन भेजकर नशा के तस्करों और अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद करने की अपील की है। हेल्पलाइन नंबर-9153886238 पर लोकेशन और सूचना दी जा सकती है। पिछले दो महीने में पुलिस ने अभियान चलाकर पचास से अधिक नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Site Admin | अप्रैल 28, 2024 3:05 अपराह्न
रांची पुलिस ने ड्रग्स कारोबार में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
