रांची नगर निगम के द्वारा पानी चोरी करने वालों के खिलाफ एक महीने तक जांच अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिना वाटर कनेक्शन के पानी का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए धावा दल का गठन किया गया है, जो मोहल्लों में अवैध वाटर कनेक्शन की जांच करेगी। उधर, निगम की ओर से कल विभिन्न वाटर प्लांटों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें बिना लाइसेंस के चल रहे तेईस वाटर प्लांटों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है। उधर, चतरा नगर परिषद ने नोटिस दिए जाने के बाद भी बड़े बकाएदारों द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वालों का बैंक खाता फ्रीज करने का निर्देश दिया है।
Site Admin | मार्च 14, 2024 5:27 अपराह्न
रांची: पानी चोरी करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जाएगा
