रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने खूंटी लोकसभा के तमाड़ क्षेत्र में चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। तमाड़ प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । साथ ही पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले सुदूरवर्ती इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया।
Site Admin | मार्च 29, 2024 4:19 अपराह्न
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने खूंटी लोकसभा में चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की
