रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की ओर से सात से सोलह जनवरी तक ब्लॉक मिलेगा। इसके लिए शिड्यूल तय हो गया है। सात से बारह जनवरी तक चार घंटे का ब्लॉक मिलेगा जबकि तेरह से सोलह जनवरी तक दो-दो घंटे का ब्लॉक मिलेगा। ब्लॉक लिये जाने के कारण 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।
Site Admin | जनवरी 3, 2025 4:49 अपराह्न
रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की ओर से 7 से 16 जनवरी तक ब्लॉक
