अगस्त 4, 2024 9:41 अपराह्न

printer

रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ ने आने वाले ठंड के मौसम को देखते हुए वूल बैंक की स्थापना की पहल की

रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ ने आने वाले ठंड के मौसम को देखते हुए वूल बैंक की स्थापना की पहल की है। रांची में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नमो बुक बैंक और नमो टॉय बैंक के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को देखते हुए सभी के सहयोग से वूल बैंक की स्थापना की जाएगी। इस बैंक में लोग साफ सुथरे गर्म कपड़ों को जमा कर सकते हैं। इसका वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला