रांची के मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव की शुरुआत हो गयी है। राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से इसका उदघाटन किया। महोत्सव का उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि खादी से जुड़कर बुनकरों और कारीगरों को बाजार मिला है, जहां उनकी प्रतिभा की उचित कीमत मिल रही है।
राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि खादी को बढ़ावा देकर राज्य से पलायन को रोका जा सकता है। श्री यादव ने कहा कि सरकार उद्योग को बढ़ावा देकर अपने ही राज्य में लोगों को रोजगार देने की पहल कर रही है।
मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि खादी को बढ़ावा देकर रोजगार के नये अवसर पैदा किये जा सकते हैं।