मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 15, 2025 2:23 अपराह्न

printer

रांची के बिरसा मुंडा एथेलेटिक्‍स स्‍टेडियम में आयोजित की जाएगी चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप

चौथी दक्षिण एशियाई सीनियर एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप रांची के बिरसा मुंडा एथेलेटिक्‍स स्‍टेडियम में तीन से पांच मई तक आयोजित की जाएगी। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्रीलंका एथे‍लेटिक्‍स फेडरेशन ने कल यह जानकारी दी। फेडरेशन ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, नेपाल, भूटान और मॉलदीव के खिलाड़ी भाग लेंगे।

 

यह चैंपियनशिप पिछले वर्ष रांची में चार से छह अक्‍टूबर तक आयोजित की जानी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। दक्षिण एशियाई सीनियर एथेलेटिक्‍स चैंपियनशिप की 17 साल बाद वापसी हो रही है। 2008 में अंतिम बार यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। पहली दो चैंपियनशिप 1997 और 1998 में हुई थी।