राजधानी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की ओर से वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। झारखंड हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया और मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को निर्धारित कर दी। न्यायधीश सुजित नारायण प्रसाद की अदालत में छवि रंजन की याचिका पर सुनवाई हुई। दस्तावेज में छेड़छाड़ करके सेना की जमीन को बेचे जाने के मामले में तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।छविरंजन को पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह लेज में बंद है।
Site Admin | अप्रैल 12, 2024 3:40 अपराह्न
रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई
