लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर आज रांची के पंडरा स्थित ओटीसी मैदान से मेन रोड काली मंदिर तक भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकाला जाएगा। रांची के सांसद संजय सेठ इस जुलूस का नेतृत्व करेंगे। इधर खूंटी और लोहरदगा के नवनिर्वाचित संासद कालीचरण मुण्डा और सुखदेव भगत आज कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात करेंगे।
Site Admin | जून 5, 2024 2:38 अपराह्न
रांची के पंडरा स्थित ओटीसी मैदान से मेन रोड काली मंदिर तक भाजपा की ओर से विजय जुलूस निकाला जाएगा