रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज चुनाव कार्य लगे कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बैठक हुई। बैठक में श्री कुमार ने ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया, जो मतदान दिवस पर आवश्यक सेवा में लगे रहेंगे। उधर बोकारो की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान करने की जानकारी दी गयी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव में पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान करने की सुविधा दी गयी है।
Site Admin | मार्च 26, 2024 9:27 अपराह्न
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में चुनाव कार्य लगे कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बैठक हुई
