राजधानी रांची के कांके में हुए सबसे बड़े जमीन घोटाला मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। कांके थाने में दर्ज केस की जांच में एनआईसी और अंचल कर्मियों की संलिप्तता सामने आयी है। डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर अब इस केस को सीआईडी पूरी तरह टेक ओवर करेगी।
Site Admin | जुलाई 17, 2025 11:13 पूर्वाह्न
रांची के कांके में हुए जमीन घोटाला मामले की जांच अब सीआईडी करेगी
