मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2025 1:36 अपराह्न

printer

रांची के अरगोड़ा में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक बच्चे समेत तीन की मौत

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र हरमू में भाजपा कार्यालय के सामने कल शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला, एक युवती और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली है।इधर दुमका जिले में भी कल देर शाम दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए।उधर लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में अमझरिया घाटी के सिसकारिया मोड़ पर एनएच-39 पर एक कार के पेड़ से टकराने के कारण मां-बेटी की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।वहीँ, सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में हाता-चाईबासा मार्ग पर मुरुमडीह पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाइवा से बाइक की टक्कर में कल तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला